मसूरी शहर के लाइब्रेरी क्षेत्र में MDDA ने किया अवैध निर्माण सील।

मसूरी : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही कर रहा है जिसके तहत एक अवैध निर्माण लाइब्रेरी क्षेत्र के कसमंडा स्टेट के समीप किया गया। जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने कसमंडा स्टेट के समीप उर्वशी कुमारी का अवैध निर्माण सील किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि निर्माण को सील करने से पहले नोटिस की कार्रवाई की गई लेकिन कार्य निरंतर जारी रहा जिसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। ताकि अवैध निर्माण पर अंकुश लगाया जा सके।