विंटर लाइन कार्निवाल एवं ईगास पर्व मनाने को लेकर SDM की अध्यक्षता में हुई बैठक, चर्चा के बाद लिए गए निर्णय।


मसूरी : उप जिलाधिकारी कार्यालय में और विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित करने व ईगास मनाने को लेकर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागोें के अधिकारियों सहित शहर के जन प्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में विंटर लाइन एवं ईगास पर्व आयोजित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए साथ ही स्थानीय कलाकारों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का भी सुझाव बैठक में दिया गया।
बैठक में विंटर लाइन कार्निवाल को आयोजित करने पर एसडीएम ने मौजूद प्रतिधियों से चर्चा की व बताया कि कोविड काल के दो सालों में यह आयोजन नहीं हो पाया है। लेकिन इस बार कार्निवाल का आयोजन करने का विचार है। बैठक में विंटर लाइन कार्निवाल करने को लेकर मौजूद प्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए ताकि इसका लाभ पर्यटन को बढाने के साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति को प्रस्तुत करने का प्रस्ताव लाया गया। वहीं बैठक में तय किया गया कि आगामी 4 नवंबर को पहाड़ी दीपावली ईगास कार्यक्रम को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें ढोल दमाऊ के साथ ही भैलो भी खेला जाएगा साथ ही कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में आने का आह्वान भी किया गया है। ताकि पर्यटकों व युवा पीढी को अपने पर्वों की जानकारी मिल सके।
बैठक की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि राजकीय पर्व इगास पर राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया गया है और पर्यटन नगरी मसूरी में भी ईगास कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसको लेकर सभी लोगों से बात की गई और तय किया गया कि 4 नवंबर को इगास का लोक पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें लोक संस्कृति व परंपरा के साथ इसे मनाया जायेगा। इससे पर्यटन का माहौल बनेगा व लोक संस्कृति का भी माहौल बनेगा। विंटर लाइन कार्निवाल के बारे में जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी नेगी ने बताया कि मसूरी में विगत 2013 से विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन विगत 2 वर्षों से विंटर लाइन कार्निवल कोविड के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था। इस विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी से भी वार्ता की गई जिस पर उन्होंने सहमति दी है और इसे इस बार इसे धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इसके लिए मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही शहर के प्रबुंद्ध लोगों, सामाजिक संगठनों के साथ विचार विमर्श किया गया जिसमें तय किया गया कि विंटर लाइन कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों के साथ ही बाहर से भी कलाकार बुलाए जाएंगे जो अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्हांने कहा कि अभी इसकी तिथि तय नहीं की गई है पहले यह 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाता था उन दिनों पहले से ही काफी भीड होती है जिससे व्यवस्था बनाने में परेशानी होती है लेकिन विंटर लाइन कार्निवाल की तिथि शीघ्र तय की जायेगी कि यह कब होना है इसके लिए अभी और बैठकें भी होगीं व उसके बाद इसे फाइनल किया जायेगा। बैठक में पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, एमडीडीए के अधिशासी अभिंयंता अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी मसूरी होटल एसेासिएशन के महासचिव अजय भार्गव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, लोनिवि के सहायक अभियंता नरेंद्र सिह, कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली, आर एन माथुर, व्यापार संघ के महा मंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, पालिका के पर्यटन अधिकारी महावीर राणा आदि मौजूद रहे।