त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु मसूरी कोतवाली में बैठक।


मसूरी : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा आगामी त्योहारों (दशहरा, दीपावली, करवा चौथ, मिलाद उल नबी, बाल्मीकि जयंती) को सकुशल संपन्न कराने हेतु कोतवाली पर सीएलजी मेंबर दशहरा शोभायात्रा आयोजकों तथा ज्वेलर्स के साथ बैठक की गई।
बैठक में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न तराने के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा विगत वर्षों में उक्त त्योहारों के अवसर पर परिलक्षित हुई परेशानियों के निस्तारण हेतु सुझाव प्राप्त किए गए तथा सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई।