मसूरी में ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पीस कमेटी व सीएलजी सदस्यों की बैठक।

मसूरी : आगामी ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मसूरी पुलिस ने पीस कमेटी व सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी की ताकि ईद पर्व साम्रदायिक सदभाव व उल्लास के साथ मनाया जाय।
ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सांप्रदायिक सदभाव व सौहार्द के साथ मनाये जाने को लेकर डीआईजी व एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली में पीस कमेटी व सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। गोष्ठी में आमन्त्रित पीस कमेटी व सीएलजी सदस्यों ने पर्व को सकुशल व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु पुलिस के साथ विचार विमर्श किया व इस दौरान सुझाव भी दिए। साथ ही पर्व के दौरान यातायात व अन्य समस्यायों के निराकरण के सम्बन्ध में भी बात रखी। सीएलजी सदस्यों व पीस कमेटी आश्वस्त किया कि ईद का त्यौहार भाई चारे का त्यौहार है जिसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा। पुलिस ने भी पूरा पर्व को लेकर समस्याओं व यातायात व्यवस्था के साथ पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिया।
इस मौके पर एसआई प्रमोद कुमार, कामिल अली, अयूब साबरी, मौ. इस्लाम, मासूम अली, मंजूर अहमद, कमरूददीन, नदीम, आसिफ सहित मस्जिदों के ईमाम मौजूद रहे।