मसूरी – भिलाडू खेल स्टेडियम निर्माण के लिए राज्यसभा सांसद बलूनी को दिया ज्ञापन।

मसूरी : भाजपा के पूर्व मसूरी मंडल महामंत्री विजय रमोला ने उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन देकर मसूरी के भिलाडू में खेल का मैदान बनाने की मांग की है।
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन लंबे समय से भिलाडू में खेल मैदान बनाने की मांग कर रहा है जिसमें मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के संयोजक रूपचंद गुरु जी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री विजय रमोला ने सांसद बलूनी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर भिलाडू में खेल मैदान बनाने का ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर सांसद बलूनी ने कार्यवाही कराते हुए भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रयास किया जो सफल होने जा रहा है तथा शीघ्र ही भिलाडू मैदान के निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा। इसके लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मसूरी क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित भाजपा राष्ट्रीय टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा, का आभार प्रकट किया है।