तिलक रोड़ की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन।

मसूरी : पर्यटन नगरी के तिलक रोड पर नालियों की जाली उखड़ने व सीवर बहने से स्थानीय दुकानदार व निवासी परेशान हैैं, जबकि कई बार संबधित विभागों को सूचित किया गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। नाली की जालियां टूटने से स्कूली बच्चे व पैदल चलने वाले चोटिल हो रहे हैं, वहीं बहते सीवर की दुर्गध से परेशानी हो रही है व बीमारी का खतरा बढ गया है।
तिलक रोड के व्यवसायी गौरव गुप्ता ने कहा कि उनके दुकान से आगे नाली की जाली टूट गई है व इसे ठीक करवाने के लिए कई बार नगर पािलका को कहा गया लेकिन किसी के सिर पर जूं नहीं रेंग रही है। स्थानीय दुकानदार संजय नेगी ने कहा कि इस क्षेत्र का कोई देखने वाला नहीं है, पूरी तिलक रोड पर एक भी रोड लाइट नहीं है, नाली की जालिंयां टूटी है व सीवर बहने से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा सामाजिक कार्यकर्ता देवेद्र उनियाल ने कहाकि तिलक रोड गार्डनरीच क्षेत्र की समस्याओं के बारे में कई बार संबधित विभागों को लिखा गया व फोन करके भी सूचना दी गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

क्षेत्र के व्यापारियों व निवासियों ने इस संबंध में एसडीएम को समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया जिसमें तिलक रोड पर टूटी जालियों की मरम्मत कराने, बहते सीवर का परमानेंट ट्रीटमेंट करने व स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में गौरव गुप्ता, देवेंद्र उनियाल, शाहनवाज, आजाद, संजय नेगी, सलीम, मनोज सिंह, मुकेश पंवार, भरत पंवार, मोती राम, दिनेश सेमवाल, कुसुम, डा. हरिमोहन गोयल, प्रशांत सहित स्थानी दुकानदार व निवासी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल