“मेरी माटी-मेरा देश” अभियान – ग्राम चामासारी में शहीदों को किया नमन व वृक्षारोपण।


मसूरी : ग्राम चामासारी के ग्राम संघठन भवन, कंपनी बाघ में ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान की अध्यक्षता में “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के सत ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया, साथ ही ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान द्वारा ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई व शहीदों को याद एवं नमन कर वृक्षारोपण किया गया। जिसके बाद हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान नरेन्द्र मेलवान ने ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया व पर्यावरण संरक्षण की अपील की। समापन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान द्वारा सभी लोगों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
वहीँ कार्यक्रम में महिमा मंगल दल की अध्यक्ष सुषमा रावत एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही और समूह की महिलाओं ने एवं स्कूली बच्चों ने बड़-चड़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में विकासखण्ड रायपुर से ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश उपाध्याय, एवं ग्राम्य विकास अधिकारी भगवती प्रसाद रतूड़ी आदि उपस्थित रहें।