स्व0 राजेन्द्र सिंह रावत महाविद्यालय मे जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने लिए पांच प्रण।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर देश में वीर-वीरांगनाओं के सम्मान में चलाया गये राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का स्व0 राजेन्द्र सिंह रावत महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में इस हफ्ते महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम द्वारा शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत के द्वारा ‘मेरी माटी मेरे देश’ अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार जी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को पांच प्रणों की शपथ दिलाई गई। छात्र- छात्राओं द्वारा अभियान के अन्तर्गत इस हफ्ते अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये।

 

महाविद्यालय परिसर मे वीर शहीदों को नमन कर याद किया गया,पुष्प वाटिका मे वृक्षारोपण, ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम भी तय हुआ। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया।इसी सिलसिले में महाविद्यालय पर विभिन्न गांवों से लाई गई मिट्टी एकत्रित की गई। अभियान को लेकर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं मे काफी उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा इस अभियान हेतु सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डी.पी गैरोला, डॉ0 अंजु भटृ, डॉ0 बी एल थपलियाल, डॉ0 दिनेश शाह, डॉ0 प्रमोद नेगी, डॉ0 अविनाश मिश्रा, डॉ0 जगदीश रस्तोगी, डॉ0 प्रवेश कुमार एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल