मसूरी : पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने लंढौर बाजार स्थित प. दीन दयाल पार्क व ओपन जिम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने लंढौर बाजार की जनता को भरोसा दिया कि शीघ्र ही लंढौर बाजार की समस्याओं का समाधान क्रमवार किया जायेगा। वहीं कहा कि केंद्र सरकार की अधिकतर योजनाएं प. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर बनाई गई हैं।
कार्यक्रम को पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजेन्द्र रावत ने भी संबोधित किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने प. दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर लंढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल ने मंत्री गणेश जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट किया व लंढौर के विकास से संबंधित ज्ञापन सौपा व लंढौर के विकास से संबंधित ज्ञापन सौपा व कहा कि लंढौर बाजार पुराना बाजार है व बहुत परेशानी है। उन्हें उम्मीद है कि लंढौर का विकास होगा, लंढौर दीन दयाल पार्क के लिए मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया व उन्होंने एमडीडीए के माध्यम से बना दिया व अन्य समस्याओं के समाधान की भी मंत्री जोशी से अपेक्षा है ताकि लंढौर बाजार में पर्यटक आ सकें व यहां का व्यवसाय बढ सके। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंहामंत्री कुशाल राणा ने किया।
इस मौके पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मंडल अध्यक्ष्ज्ञ राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मीरा सकलानी, दर्शनी सेमवाल, अनीता धनाई, कमला थपलियाल, अनीता सक्सेना, पुष्पा पडियार, रवि गोयल, रजत अग्रवाल, सतीश ढौडियाल, जगजीत कुकरेजा, मुकेश धनाई, अमित भटट, शानू वर्मा, अभिलाष, चंद्रकला सयाना, त्रिलोचन सिंह, जसोदा शर्मा, गुड मोहन राणा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लंढौर बाजार के व्यापारी मौजूद रहे।
देहरादून : (सू. वि. का.) नगर निकाय चुनाव 2024 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने…
मसूरी : दसवें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 का जिलाधिकारी सविन बंसल ने गांधी चौक…
मसूरी : एसडीएम कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी ने नगर के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ…
मसूरी : टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहाकि मसूरी राज्य का गौरव है जिसे…
मसूरी : एआरटीओ ने कैमल बैक पर रोड किनारे खडे वाहनों व स्कूटियों को हटाने…
हरिद्वार : जनपद प्रभारी, पर्यटन, लोनिवि, पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सीसीआर सभागार पहुॅचकर जनपद…