मंत्री गणेश जोशी का मसूरी को तहसील बनाने पर किया गया जोरदार स्वागत।

मसूरी : मसूरी को प्रदेश सरकार कैबिनेट में तहसील बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद मसूरी पहुंचे प्रदेश के कबीना मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी जोरदार स्वागत किया व ग्रीन चौक से राधाकृष्ण ंमंदिर तक जुलूस के रूप लाये व रास्ते भर भाजपा, प्रदेश सरकार व मत्री गणेश जोशी के समर्थन में नारेबाजी के साथ व्यापारियों ने मार्ल्यापण किया व जमकर आतिशबाजी की गई।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी का मसूरी की वर्षों पुरानी मांग तहसील बनाने के लिए किए गये प्रयास पर विशेष आभार व्यक्त किया गया व मसूरी की विभिन्न संस्थाओं ने मंत्री का मार्ल्यापण, पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षोे पुरानी मांग को कैबिनेट में स्वीकृति दिलायी। उन्होने कहा कि तहसील न होने पर मसूरी वासियों को छोटे छोटे कार्यो को लेकर देहरादून जाना पड़ता था लेकिन तहसील बनने के बाद किसी को देहरादून नहीं जाना पडेगा वहीं एसडीम भी यहीं पर बैठेगा तथा 16 पटवारी क्षेत्र इस तहसील से जुडेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी मसूरी की समस्याओं को उठाया है उस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से कार्य किया है जिसके लिए उनका विशेष आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि तहसील की घोषणा पर मसूरी के हर वर्ग हर संगठन के लोग आये है जिससे उनके उत्साह का पता चलता है। उन्होंने कहा कि अगले माह पेयजल योजना का लोकार्पण किया जायेगा व शीध्र ही टनल का शिलान्यास होगा। उन्होंने कहाकि अगर मसूरी की जनता सेवा का मौका नहीं देती तो ये कार्य करना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि पूर्व के प्रतिनिधियों ने कार्य नहीं किया व शोषण किया है। किसी व्यक्ति ने फर्जी पत्र निकाल कर बदनाम करने की कोशिश की उस पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन मोहन शर्मा ने किया इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित अनेक संस्थाओं ने मंत्री जोशी का तहसील बनाने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ, टैक्सी कार एसोसिएशन, होम स्टे एसोसिएशन, उत्तराख्ंाड होटल एसोसिएशन, भवन निर्माण संघ, होटल वर्कर्स यूनियन, मजदूर संघ,, अग्रवाल सभा, गाईड यूनियन, स्कूल कर्मचारी संघ, गढवाल सभा, देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति, सीनियर सिटीजन, कंपनी बाग एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, पंजाबी महासभा, प्रताप नगर जन कल्याण समिति, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन, अधिवक्ता एसोसिएशन, गांधी निवास सोसायटी, छा़त्र संघ, विद्यार्थी परिषद, शिफन कोट मजदूर संघ, सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, पुष्पा पडियार, सुदंर पंवार, आलोक मेहरोत्रा, मनोज सैली, धनेंद्र पुंडीर, राजश्री रावत, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, संदीप साहनी, धनप्रकाश अ्रग्रवाल, देवी गोदियाल, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल