देवप्रयाग के विधायक कंडारी ने मसूरी आकर मीरा सकलानी को जिताने का किया आहवान।

मसूरी : नगर पालिका चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी के पक्ष में प्रचार करने देव प्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने भाजपा चुनाव कार्यालय में देव प्रयाग विधानसभा के मतदाताओं के साथ बैठक कर मीरा सकलानी को मत देने की अपील की।
इस मौके पर देव प्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि जब वह पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा तो पहले मसूरी में रहने वाले देव प्रयाग क्षेत्र के लोगों ने समर्थन लिया। और आज जब मसूरी में भाजपा ने अध्यक्ष पद पर ऐसी संघर्षशील कर्मठ महिला को टिकट दिया जो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि देव प्रयाग में पहली बार भाजपा की अध्यक्ष निर्विरोध जीती। इसी तरह मसूरी में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये ताकि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि मीरा सकलानी राजनीति अनुभव से परिपक्व है व अन्य प्रत्याशियों से तुलना करें तो सब साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता व विधानसभा के मतदाता मीरा सकलानी के पक्ष में मतदान करेगा व सभासदों को भी विजयी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि मीरा सकलानी अध्यक्ष बनेगी तो उनसे जो कार्य पडेगा मुझे कह सकते हैं, आज यहां पर आया हू तो क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि वे मीरा सकलानी को भारी बहुमत से जिताएं।

इस अवसर पर अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी ने कहा कि देव प्रयाग के विधायक मसूरी आये व उनके समर्थन में प्रचार किया इसके लिए उनका विशेष आभार करती हूं। उन्होंने भाजपा परिवारवाद से नहीं परिवार से चलती है उसकी रीति नीति से चलती है। उन्होंने देवप्रयाग क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि वे मसूरी के विकास को गति देने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में पालिका में जो हुआ सबको पता है, लोगों के वोटों की छंटनी की गई, पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर रहा जो नहीं होना चाहिए था। जनता के साथ भेदभाव किया विकास के नाम पर क्या किया सबको पता है, उन्होंने चुनाव को बिगाडने का भी कार्य कर रही है। जो दुष्प्रचार किया जा रहा है उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, मसूरी पर्यटन से जुडा है जिससे सभी की आजीविका जुड़ी है इस लिए मसूरी में विकास को गति देने के लिए भाजपा का बोर्ड बनायें, शहर का सौदर्यीकरण हो, उच्चशिक्षा का संस्थान खोला जाय, यातायात व्यवस्था सुचारू हो। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका की गरिमा है वहां ऐसा अध्यक्ष जाना चाहिए जो रिमोट से न चले बल्कि स्वयं निर्णय लेने की क्षमता हो।

इस मोके पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, उमेद सिंह मेहरा, सोबन सिंह पंवार, ने भी बैठक को संबोधित किया व मीरा सकलानी सहित भाजपा के सभासदों को जिताने के लिए मतदाताओं से संकल्प लेने का आग्रह किया।

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री मसूरी मंडल कुशाल राणा, धर्मपाल पंवार, अनीता धनाई, बबीता मित्तल सुरेंद्र ज्याड़ा, सीता पंवार, सोबन मेहरा, आरएन माथुर, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व देवप्रयाग विधान सभा के निवासी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल