आजादी का अमृत महोत्सव के साथ स्वतन्त्रता दिक्स के पावन पर्व पर अमृत सरोवर का विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया शुभारम्भ।


रिपोर्ट- सुनील सजवाण
धनोल्टी/थत्यूड : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 77 वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत पापरा जौनपुर टिहरी गढवाल के द्वारा स्वरोजगार व कृर्षि सिंचाई हेतु अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने सरोवर के पास वृक्षारोपण कर इसका विधिवत शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्रातः ग्रामवासियो ने ध्वजा रोहण कर देश के अमर शहीदो को याद किया।
ग्राम सभा पापरा के ग्राम प्रधान रविन्द्र चमोली के सहयोग के साथ गांव की विभिन्न क्षेत्रो मे कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे एन एल आर एम समूह ग्राम पंचायत पापरा की महिलाएं भी उपस्थित रही।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पापरा के प्रधान रविन्द्र चमोली भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी सिहं रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र राणा, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष जय प्रकाश नौटियाल, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष बचन रावत , ओ बी सी मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड , सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन भारती, नरेन्द्र पंवार, देवेन्द्र प्रसाद चमोली, शांती प्रसाद चमोली, महावीर प्रसाद चमोली, मोहन चमोली, सुन्दर लाल चमोली, रमेश उनियाल , डा० चेतन चमोली, गोविन्द चमोली , सुनील चमोली, बचन दास भारती, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अकबीर पंवार, खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली, वन क्षेत्राधिकारी लतिका उनियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार आदी मौजुद रहे।