फिर नजर आई मोदी-धामी की जुगलबंदी, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें; आदि कैलास यात्रा के दौरान भी दिखी थी निकटता

उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रुद्रपुर रैली के दौरान उनकी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जुगलबंदी चर्चा के केंद्र में रही। इस दौरान दोनों के मध्य काफी देर तक चर्चा होती रही। इंटरनेट मीडिया पर प्रधानमंत्री व मोदी के मध्य बातचीत की तस्वीरें छाई रहीं। उधर, प्रधानमंत्री की सफल रैली से प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन, दोनों गदगद हैं।

उत्तराखंड सीएम और पीएम की जुगलबंदी की रहती है चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी जब भी मिलते हैं तो उनकी जुगलबंदी चर्चा में रहती है। प्रधानमंत्री मोदी जब सीमावर्ती गांव माणा आए थे, तब उनके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने माणा को अंतिम के स्थान पर प्रथम गांव कहा था। प्रधानमंत्री ने मंच पर मुख्यमंत्री की इस बात पर मुहर लगाई और फिर माणा देश के प्रथम गांव के रूप में जाना जाने लगा। इसी तरह की निकटता प्रधानमंत्री की आदि कैलास यात्रा के दौरान भी दिखी थी। प्रधानमंत्री के आने के बाद इस स्थल से विश्व परिचित हुआ।

पीएम से मिलकर करते हैं लंबी चर्चा
साथ ही मुख्यमंत्री की पहल पर आदि कैलास के लिए हेली दर्शन सेवा प्रारंभ हुई है। राज्य से जुड़े विषयों पर दिल्ली में प्रधानमंत्री से होने वाली मुलाकात में भी लंबी चर्चा होती आई है, जिसका लाभ राज्य को मिला है। मंगलवार को रुद्रपुर में हुई रैली में भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री काफी देर तक चर्चा करते रहे। इसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर चर्चा के केंद्र में हैं। उधर, प्रधानमंत्री की रैली में उमड़े जनसैलाब से प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन गदगद हैं।

 

Spread the love
admin

Recent Posts

भीमताल स्थित उद्यान विभाग के आउटलेट पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का छापा, कई प्रकार की मिली खामियां, तत्काल आउटलेट को सील करने के दिए निर्देश।

भीमताल : कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गुरुवार देर शाम राजकीय प्रजनन उद्यान…

19 hours ago

बालक-बालिकाओं को संरक्षण देता है पॉक्सो एक्ट – विधानसभा अध्यक्ष।

पौड़ी गढ़वाल/कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के बाल भारती सीनियर…

21 hours ago

कोई भी फरियादी शिविर से न जाए निराश – DM सविन बंसल।

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ एवं…

21 hours ago