मोरी पुलिस ने स्कूल/कॉलेजों में आयोजित किये जनजागरुकता शिविर।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र की थीम पर चलायी जा रही मुहिम “उदयन” के क्रम में आज दिनांक 29.09.2022 को मोहन कठैत थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में मोरी पुलि द्वारा राजकीय महाविद्यालय मोरी एवं रा0इ0कॉ0 मोरी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों, साइबर क्राईम, महिला अपराध एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

आपातकाल की स्थिति में 112 व साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया। सभी को अपने माता-पिता व आस-पास के लोगों को नशा न करने व यातायात नियमों (नशे की हालत वाहन न चलाने, हेलमेट का प्रयोग,ओवरस्पीड़,तीन सवारी, ओवरलोडिंग न करने आदि) के पालन करने के सम्बन्ध में जागरुक करने हेतु बताया गया।