सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिये बहुदेशीय सहकारी समितियों ने चलाया सदस्यता अभियान।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रदेशभर में सरकार ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को किसानों और बागवानों व पशु पालकों तक पंहुचाने को सरकार सदस्यता अभियान चला रही है जिससे लोगों तक सरकारी योजनाओं को पंहुचाया जा सके।
सदस्यता अभियान के अंतर्गत नौगांव प्रखडं में आज न्याय पंचायत तियां के अंतर्गत बहुदेशीय सहकारी समिति में सहायक सचिव अर्जुन रावत की अध्यक्षता में एक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें लोगों को सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।
सदस्यता अभियान के अवसर पर हरिमोहन राणा, जयेंद्र राणा, पीताम्बर दत्त डोभाल, धनीराम टोनी, रमेश इंदवाण, चंडी थपलियाल, नेत्रमणी डोभाल, जवाहर सिहं, जयप्रकाश थपलियाल, विनोद बहुगुणा ,नरेश नौटियाल, विजय थपलियाल,केशवानंद डोभाल, शर्मानंद बहुगुणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।