आई टी आई बड़कोट मे बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

बड़कोट : राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को आई टी आई बड़कोट में बहुउद्देशीय शिविर का भव्य समारोह आयोजित किए गए। यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य संस्कृति कला परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. मधु भट्ट ने किया। समारोहों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग कर ‘सेवा-सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाने के साथ ही राज्य की बेहतरी के लिए सरकार के प्रयासों में प्रतिबद्धता से सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं सामग्रियां वितरित की गई तथा अनेक जन-सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। शिविर मे यूसीसी, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून लागू करने के सरकार के ऐेतिहासिक और साहसिक निर्णयों की लोगों द्वारा सराहना की गई।
बहुद्देशीय शिविर कार्यक्रम में पुलिस ने जनजागरुकता स्टॉल लगाकर आमजन को नशे के दुष्परिणाम, विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध एवं उनसे बचने के उपाय, नये आपराधिक कानून यथा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनिय के तहत सुविधा एवं दण्ड के प्राविधान, नये कानून में महिलाओं के लिए विशेष अधिकार, समान नागरिक संहिता सहित अन्य विभिन्न विषयों पर जानकारी देकर जागरुक किया गया । शिविर में लोगों ने स्थानीय पकवानों व्यंजनो का जमकर लुफ्त उठाया।


इस अवसर पर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, मनवीर चौहान, क्षेत्र पंचायत डुंडा के प्रशासक शैलेन्द्र कोहली, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत, श्याम डोभाल, रामसुन्दर नौटियाल आदि गणमान्य नागरिक तथा उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी सहित अनेक अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल