रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिले के दूरस्थ फतेहपर्वत क्षेत्र के दोणी गांव में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई गई और जन-समयाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी प्रतिभाग कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए।
मोरी ब्लॉक के हिमाचल प्रदेश से सटे फतेहपर्वत क्षेत्र के 14 गांवों के निवासियों की समस्याओं को सुनने और उन्हें विभिन्न योजनाओं व जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए जिला, तहसील व ब्लॉक मुख्यालय से से विभिन्न विभागों के अधिकारी बहुद्देश्यीय शिविर में दोणी पहॅुंचे। इस मौके पर क्षेत्रवासियों द्वारा 62 शिकायतें व समस्यायें दर्ज कराई गई जिनके निस्तारण के लिए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। शिविर में विभिन्न योजनाओं एवं प्रमाणपत्रों से संबंधित आवेदन भरने व इनमें संबंधित विभागों से रिपोर्ट लेने की सभी कार्रवाई मौके पर ही पूरी की गईं और विभिन्न प्रकार के अभिलेखों की नकल व प्रमाणपत्र भी जारी किए गए। शिविर में खेती बागवानी से संबंधित जानकारी देने के साथ ही कृषि यंत्रों, उपकरणों व दवाओं का प्रदर्शन एवं विक्रय भी किया गया। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं और दिव्यांग को प्रमाणपत्र तथा पेंशन का लाभ देने के लिए भी आवेदन से जुड़ी औपचारिकताएं भी पूरी कराई गई। राशन कार्ड, बिजली बिलों के सुधार आदि से संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सौ से भी अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया।
इस मौके पर गोविन्द पशु विहार की उप निदेशक डा. अभिलाषा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, जिला अस्पताल उत्तरकाशीे प्रमुख अधीक्षक डा. बीएस रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौैहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, तहसीलदार मोरी जब्बरसिंह असवाल, खण्ड विकास अधिकारी शशि भूषण बिंजोला आदी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड/देहरादून : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तराखंड की नेहा जोशी ने…
मसूरी : मसूरी प्रेस क्लब की बैठक में वर्ष 2024 - 25 के लिए नई…
देहरादून : कमलागिरी फाउंडेशन द्वारा देहरादून जिले के सिरवालगढ़ गाँव में एकल दिवसीय किसान जागरूकता…
नई दिल्ली/उत्तराखंड : मुलाकात के दौरान सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय आयुष…
देहरादून : प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर केंद्रीय…
देहरादून : सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को राज्य सहकारी संघ दीपनगर…