पालिका लीज एंड रेंट एसोसिएशन का हुआ गठन, सुरेंद्र राणा अध्यक्ष व देवी गोदियाल महासचिव बने।

मसूरी : शहर में नगर पालिका की संपत्ति लीज पर लेने वालों व पालिका संपत्ति पर किरायेदारों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका की संपत्ति लीज लेने व किरायेदारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अंत में नगर पालिका लीज एंड रेंट एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें सुरेंद्र सिंह राणा अध्यक्ष, महासचिव देवी गोदियाल, चुने गये।
पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर एक होटल में पालिका लीज व किरायेदारों की बैठक में पालिका की संपत्ति लीज पर लेने वालों व किरायेदारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की जानकादी देते हुए महासचिव देवी गोदियाल ने बताया कि जिन लोगों ने पालिका की संपत्ति लीज पर ले रखी है या किराये पर मकान व दुकानें ले रखी है उनकी किराये सहित कई समस्यायें है जिनके समाधान के लिए पालिका परिषद के अध्यक्ष के साथ वार्ता की जायेगी ताकि समस्याओं का समाधान हो सके व उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। बैठक में कार्यकारणी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, महासचिव देवी गोदियाल, उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद सकलानी, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, संरक्षक केदार चैहान, आरपी बडोनी, वीरेंद्र रावत, आनंद पंवार व नीरज अग्रवाल को बनाया गया।
बैठक में रमेश भंडारी, त्रिलोक खरोला, मनोज खरोला, प्रमोद ठाकुर, राशिद, राकेश, सलीम अहमद, सुभाष आदि मौजूद रहे।