नगर पालिका ने औली में चलाया सफाई अभियान, काटे चालान।।

– विनय उनियाल
चमोली : नगर पालिका जोशीमठ में हिम क्रीडा स्थल औली में सफाई अभियान चलाया जिसके तहत औली में इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर तथा सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर चालानी कार्यवाही की।
गुरुवार को नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा हिम क्रीडा स्थल औली मैं सफाई अभियान चलाया तथा इधर-उधर कूड़ा फेंकने तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर कई लोगों के चालान काटे तथा लोगों से अपील की की खुले में कूड़ा न फेंके तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें नगर पालिका ने 6300 रुपये के चालान किए। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भारत पवार का कहना है कि नगर पालिका द्वारा इन दिनों विभिन्न जगह पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा इधर-उधर खुले स्थानों पर कूड़ा ना फेंकने की लोगों से अपील की जा रही है। तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की लोगों से अपील की जा रही है। इसके बाद भी अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।