मसूरी – रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त किया एकत्र।

मसूरी : देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति, क्लब महिद्रा एवं निफा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 121 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन क्लब महिंद्रा के प्रबंधक अभिषेक शर्मा, देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल एवं महंत इंद्रेश अस्पताल की चिकित्सक डा. प्रीति मिश्रा ने किया।
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया। जिनकी जांच व रक्तदान कार्य महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की टीम ने किया। जिन्होंनेे 115 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस मौके पर देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने बताया कि समिति विगत चार वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। लेकिन इस बार निफा व क्लब महिंद्रा के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि निफा संस्था आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में 750 रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है जिसमें 75 हजार यूनिट रक्त एकत्र किया जायेगा। वहीं क्लब महिंद्रा के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने कहाकि क्लब इप्लाइज सोशल ऑप्शन के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान शिविर लगाता आ रहा है, लेकिन इस साल क्लब ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है।
इस मौके पर निफा संस्था केे प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार, दिनेश चौहान, सुशील कुमार बिजेंद्र पुंडीर, रणजीत चौहान, देवेंद्र बर्त्वाल, कीर्ति कंडारी, विनोद कंडारी, सीता पंवार, अनीता पुंडीर, चंद्रकला सयाना, सोबन मेहरा, अजय भंडारी, बिजेंद्र भंडारी, सुभाष कंडारी, प्रमिला नेगी, मंहत इंद्रेश अस्पताल के ब्लड कोआर्डिनेटर अमित चंद्रा, मोहित चावला आदि मौजूद रहे।