मसूरी – पर्यटन नगरी में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगाँठ।

मसूरी : स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पहाड़ों की रानी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया वहीं सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर प्रातः 11 बजे संपन्न हुआ जहां पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कहा कि देश की तरक्की के लिए दलगत भावना से उपर उठ व राष्ट्र को सर्वोपरि मान कार्य करें।
गांधी चौक पर आयोजित सार्वजनिक ध्वजारोहण के साथ ही आजादी के आंदोलन में शहादत देने वालों को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि आजादी बड़ी मुश्किल में मिली है जिसमें बड़ी संख्या में हजारो लोगों ने शहादतें दी व यातनायें सही। उन्हीं की बदौलत हम स्वतंत्र हुए हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि आजादी के बाद से देश लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है व 75वर्ष पूरे कर विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होने मसूरी के परिपेक्ष में कहा कि नगर पालिका लगातार मसूरी के विकास को प्रयासरत है व स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं गाड़ी खाना कूडा डंपिंग बंद किया गया व अब घर घर से कूडा एकत्र किया जा रहा है वहीं पालिका ने पहली बार पार्किंग का निर्माण किया है वहीं मुहल्ला पार्किग का निर्माण अलग से कराया जा रहा है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया व मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रगीत गाया। इस मौके पर मसूरी इंटर नेशनल की छात्राओं ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष कुशाल राणा ने किया। इससे पूर्व विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्रायें अपने बैनरों व एनसीसी के साथ देश भक्ति के नारे व मार्चपास्ट करते हुए गांधी चौक पर पहुंचे।

इस मौके पर मदन मोहन शर्मा, देवी गोदियाल, एएस खुल्लर, पालिका सभासद गीता कुमाई, जसबीर कौर, सरिता पंवार, दर्शन रावत, प्रताप पंवार, जसोदा शर्मा, आरती अग्रवाल, आरएन माथुर, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों सामाजिक संस्थाओं व शहर के लोग मौजूद रहे।


76वें स्वतंत्रता दिवस सार्वजनिक कार्यक्रम में शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया जिसमें खेल में सिंगारा सिंह, अरूण शर्मा, साहित्य में सतीश एकांत, राज एवं राघव बिजल्वाण, शिक्षा में धर्म सिंह फर्सवाण, अनिल चौधरी, स्वास्थ्य में डा. जार्ज क्लीरिंयेस, डा. स्नेहा पंवार, स्वच्छता में बिमलेश, राजेंद्र, सुमित, रंगकर्म में सतीश कुमार, मनोज टम्टा, पत्रकारिता में सूरत सिंह रावत, समाज सेवा में स्मृति हरि सरीन, मनोज रावत, छवांग टासी उर्फ कालू, सामाजिक संस्था लायंस क्लब मसूरी हिल्स, जैविक खेती एवं बागवानी में अजय पाल पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. हुकम सिंह पंवार कोे मरणोपरांत सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हेमंग सिंघल, अंशिका रावत, गणेश सेमवाल, क्रीतन गर्ग को भी स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।  
वहीं दूसरी ओर पर्यटन नगरी मसूरी के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, आईटीएम, कचहरी, नगर पालिका, कोतवाली, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, एमडीडीए, छावनी परिषद, सहित गैर सरकारी कार्यालयो, व सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब में अध्यक्ष उपेंद्र लेखवार ने ध्वज फहराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल