मसूरी – एक कार ने खडी कार को मारी टक्कर, कार खाई में गिरी।

मसूरी : शहर के भटटा फाल कार पार्किग में खड़ी एक कार को तेजी से आई दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पार्किग में खड़ी कार खाई में गिर गई। कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया कि अंशुल पुंडीर निवासी बालावाला ने थाने में लिखित तहरीर दी है कि भटटा फाल में उनकी कार संख्या यूके 07डीबी 9735 कार पार्किग में खड़ी थी तभी दूसरी ओर से तेजी से आये वाहन संख्या यूपी 15डीएफ 2736 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण गाडी खाई में गिर गई। तहरीर में कार वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।