मसूरी – चुनावों के लिये आदमी पार्टी ने किया शहर कार्यकारणी में बदलाव।

मसूरी : चुनावों के मध्येनजर आम आदमी पार्टी ने अपने मसूरी नगर के संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए शहर के प्रसिद्ध व्यापारी जय गोपाल को मसूरी नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
मसूरी के एक होटल में आज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी अमित कुमार द्वारा जय गोपाल के नाम की घोषणा करते हुए अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की जिसमें रंजीत गुसाईं उपाध्यक्ष, शबाना खान उपाध्यक्ष, राकेश कुमार सचिव, विनय वालिया कोषाध्यक्ष, सुनील जैरवाण संयुक्त सचिव व शीतल बेलवाल को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी और बताया कि जल्दी ही अनुषांगिक संगठनों की भी घोषणा की जायेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए अमित कुमार ने कहा कि पहली बार उत्तराखण्ड का चुनाव उत्तराखण्ड के असली मुद्दों पर होने वाला और उत्तराखंड की जनता को आम आदमी पार्टी की मुद्दों की राजनीति भा रही है जिसके कारण आम आदमी पार्टी का संगठन पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है।
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली, वरिष्ठ नेता दीपेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष परवादून श्याम बोहरा, सचिव सुनील पंवार, वंदना भंडारी, तहमीना खान, सलमा खान, सोनी मोयाल, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।