मसूरी – ABVP ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री व नगर पालिका को दिया आठ सूत्रीय ज्ञापन।

मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य के माध्यम से प्रदेश के शिक्षामंत्री व नगर पालिका अध्यक्ष को आठ सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि महाविद्यालय का राजकीयकरण किया जाय, महाविद्यालय की खाली भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाय, एमकॉम को रेगुलर विषय में शामिल किया जाय, छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाय, छात्रसंघ कोष से महाविद्यालय का रंग रोगन किया जाय, पुस्तकालय में उपयोगी पुस्तकों का प्रबंध किया जाय, महाविद्यालय में शौचालय की मरम्मत व साफ सफाई की जाय तथा महाविद्यालय के दो सौ मीटर क्षेत्र को धुम्रपान निषेध घोषित किया जाय। ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई कि अगर इस आठ सूत्रीय मांग पर का संज्ञान नहीं लिया गया तो एबीवीपी अग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रियांशु कंडारी, प्रीतम, अक्षित कंडारी, कैलाश बिष्ट, सोकिा रावत, मंजू, रिया, प्रिया, श्वेता, निशा, तन्नू व सिमरन आदि थे।