मसूरी – ABVP ने SDM को दिया ज्ञापन।

मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मसूरी शाखा ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की है कि मसूरी में बढ़ते जाम से निजात दिलाने व यातायात की चरमरा चुकी व्यवस्था को पटरी पर लाने की व्यवस्था की जाय। ताकि पर्यटकों को परेशानी से न जूझना पडे़।
ज्ञापन में एबीवीपी ने अवगत कराया कि इन दिनों मसूरी में पर्यटकों का आवागमन चरम पर है तथा वाहनों का आना जाना भी लगातार, बढ़ता ही जा रहा है, पर्यटकों के साथ साथ, टैक्सी चालक, स्कूटी चालक व स्थानीय लोग अपने वाहन कहीं भी सड़क किनारे व बिना पार्किंग स्थलों पर ही अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं। जिसके कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। अत्यधिक जाम की वजह से स्कूल के छात्र छात्राओ एवं अन्य पर्यटकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व के वर्षों में विभिन्न मुख्य चौकों पर नगरपालिका द्वारा पर्याप्त पी.आर.डी. कर्मचारियो की तैनाती की जाती थी जिसमें स्थानीय युवाओ को भी सीजनल भर्ती करके उनकी सेवाएँ ली जाती थी इससे युवाओ को रोजगार एवं मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्थाओ में बहुत फायदा मिलता था। कोरोना महामारी के बाद आये इस सीजन में मसूरी पूरा भरा हुआ है उपर से चारधाम यात्रा का दबाव भी मसूरी पर है फिर भी नगरपालिका द्वारा कुछ भी ख़ास व्यवस्थाएं नहीं की गई है। ना ही मसूरी में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फ़ोर्स है। जिसके कारण स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। इस स्थिति को संभालने के लिए न ही पीआरडी कर्मचारी है, ना ही सीजनल भर्ती ठीक से की गई है जिसके चलते व्यवस्था चरमरा गई है। ज्ञापन में एसडीएम से मांग की गई है कि इस जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए इस विषय को स्वयं संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही हेतु नगरपालिका एवं प्रशासन को आदेशित करें ताकि समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर एसएफडी सह प्रमुख आशीष जोशी व नगर संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट ने कहाकि सीजन के दौरान मालरोड सहित अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति से पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा चुकी है। स्कूल के बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं, पर्यटकों का पूरा दिन जाम में समाप्त हो रहा है यहंा तक कि पैदल चलना भी किसी महाभारत से कम नहीं है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए  िकवह संबंधित विभागों को निर्देश दे व यातायात व्यवस्था सुचारू की जाय ताकि पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को परेशानी से निजात मिल सके। वहीं चेतावनी भी दी कि यदि 15 दिनों के अंदर यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं आता तो एबीवीपी आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में आशीष जोशी, कैलाश बिष्ट, आदित्य पडियार, मनवीर तोमर, सूरज, अजय राणा, व पंकज आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *