मसूरी – MPG कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने की जीत हासिल।

MPG कॉलेज छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने एनएसयूआई व जौनपुर ग्रुप का सूपड़ा साफ कर दिया। महासचिव पद को छोड सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। मतगणना के बाद प्रधानाचार्य डॉ. सुनील पंवार के निर्देशन में मुख्य चुनाव अधिकारी डा. आरपीएस चौहान ने विजेताओं की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रीतम लाल, सचिव पद पर मसूरी छात्र संगठन के रजित रावत, उपाध्यक्ष पद एबीवीपी के सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की अंजलि, सहसचिव पद पर एबीवीपी की शीला, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के मोहन, व सदस्य कार्यकारणी के पद पर कविता व मुस्कान ने बाजी मारी। |
मसूरी : एमपीजी कॉलेज छात्र संघ के चुनावं कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये। छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान प्रातः 9 बजे शुरू हुआ व डेढ़ बजे तक चला। व मतगणना तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अपराहन तीन बजे शुरू की गई।
एमपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में बड़ा उत्साह देखा गया क्योकि कोविड के दो साल बाद चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में तीन प्रमुख ग्रुप चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें एबीवीपी, एनएसयूआई व जौनपुर गु्रप है। मतदान शुरू होते ही सभी ग्रुपों के समर्थक बड़ी संख्या में किंक्रेग कालेज प्रांगण में पहुचें व मतदान समाप्त होने तक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे वहीं बीच बीच में नारेबाजी भी करते रहे। मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी व एसमडीएम शैलेंद्र नेगी व कोतवाल डीएस कोहली स्वयं मौके पर रह कर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे। प्रधानाचार्य एमपीजी कालेज डा. सुनील पंवार एवं मुख्य चुनाव अधिकारी डा. आरपीएस चौहान ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये। कालेज में मतदाताओं की संख्या 896 थी। चुनाव संपन्न कराने में चुनाव पर्यवेक्षक गणेश सैली, लीपिका कंबोज, डा. शालिनी गुप्ता, डा. एमएल उपाध्याय, डा. प्रमोद भारतीय, डा. गंगा शरण, अमिताभ भटट, डा. इमरान खान, डा. शिप्रा शाह, डा. भारतेंदु, डा. अनुराधा, नीलम कोठारी, मनीषा, सविता, संजय शर्मा, अजय, जितेंद्र विनोद कंडारी, पवन नैथानी रीकेश्वरी, दिनेश जैशाली, विनीता, नीतू व रीतिका आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।