मसूरी – BJP ने डॉ. मुखर्जी की जयंती पर उपजिला चिकित्सालय में रोगियों को किए फल वितरित।


मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर उप जिला चिकित्सालय जाकर रोगियों को फल वितरित किए।
भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उप जिलाचिकित्सालय जाकर रोगियों को फल वितरित किए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पेटवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के उन महान समाज सेवियों में रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा व कार्य के बल पर देश में अपना मुकाम बनाया। उन्हें देश की आजादी के बाद पहले मंत्रीमंडल में शामिल किया गया लेकिन वह तत्कालीन सरकार की विचारधारा से अपने को नहीं जोड़ पाये। उनका मानना था कि एक देश में एक निशान एक विधान व एक संविधान होना चाहिए उस समय कश्मीर में अलग संविधान, अलग ध्वज व अलग प्रधानमंत्री होता था। उनका कहना था कि जब कश्मीर भारत का अंग है तो वहां अलग कानून क्यों है। उन्होंने इसका विरोध किया व सरकार से स्तीफा दे दिया व जनसंघ का गठन किया। वहीं उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराया। ऐसे महान राष्ट्रवादी विचारधारा को आत्मसात करने वाले डा. श्यामा प्रसाद मखर्जी को याद करने के साथ ही उनके आदर्शो पर चलकर देश में राष्ट्रीयता की भावना को बल प्रदान करना सभी देश वासियों को कर्तव्य है। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, रमेश खंडूरी, अनिल गोयल, अवतार कुकरेजा, विजय बिंदवाल, आशीष जोशी, रणवीर कंडारी व तनमीत खालसा आदि मौजूद रहे।