भारत विकास परिषद की मसूरी शाखा का हुआ गठन, आलोक अध्यक्ष एवं रमेश सचिव बने।


मसूरी : भारत विकास परिषद मसूरी शाखा की एक बैठक महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित की गई जिसमें परिषद की गतिविधियों पर चर्चा की गई, वहीं आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर नई कार्यकारणी का गठन किया गया।
भारत विकास परिषद बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आये सदस्यों को परिषद की कार्यप्रणाली व सेवा कार्यों से अवगत कराया गया व कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता है जिसमें सांस्कृतिक विरासत को संजोने उसको आगे बढाने, संस्कार युक्त भारत बनाने सहित छात्रों की कैरियर काउंसलिंग, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक कार्य किए जाते हैं।
इस मौके पर सदस्यों ने परिषद के सदस्यानें से संकल्प पत्र की शपथ ली। कार्यक्रम में नई कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमें आलोक मेहरोत्रा अध्यक्ष, राकेश अग्रवाल एवं राजश्री रावत उपाध्यक्ष, रमेश जायसवाल सचिव, नीति शर्मा सह सचिव, आशीष मीडिया प्रभारी, वित्त सचिव चंद्र प्रकाश गोदियाल, कार्यालय सचिव प्रमोद भटट, शशि रावत महिला संयोजिका एवं मदन मोहन शर्मा को संरक्षक बनाया गया। इस मौके पर अंत में कोरोना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, राजश्री रावत, रमेश जायसवाल, डीके जैन, मदन मोहन शर्मा, शशि रावत, आदर्श शर्मा, चंद्र प्रकाश गोदियाल, पुष्पा पडियार आदि मौजूद रहे।