मसूरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुवाखोली की करिश्मा राणा को किया सम्मानित, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन।

देहरादून : मसूरी शहर के समीप सुवाखोली निवासी करिश्मा राणा पुत्री जयवीर सिंह राणा द्वारा 04 सितम्बर, 2021 को 6000 मीटर (19500 फीट) ऊचें पर्वत पर पहुचकर कामयाबी हासिल की गई थी। जिसके बाद करिश्मा राणा द्वारा शनिवार को (18 सितंबर, 2021) को कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधानसभा के विधायक गणेश जोशी के आवास/कैंप कार्यालय, देहरादन में मुलाकात की गई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पूर्व विधायक, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र आशा नौटियाल द्वारा करिश्मा राणा की कामयाबी हेतु उनकी सराहना के साथ-साथ उन्हें सम्मानित किया गया एवं अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। और आश्वस्त किया गया कि उन्हें समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा उचित सहायता प्रधान की जायेगी।