मसूरी – सेंट जार्ज कॉलेज में सीआईएससीई जोनल स्पोर्टस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में सीआईएससीई ;जोनल स्पोर्टस एंड गेम्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बीस स्कूलों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के तहत दस खेलों का आयोजन किया गया। जिनमें बास्केट बॉल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, निशानेबाजी, बेडमिंटन, फुटबॉल, जिमनास्टिक, शतरंज, स्केटिंग और तैराकी थे। इस प्रतियोगिता में द हेरिटेज स्कूल, श्री राम सेंटेनरी स्कूल, होपटाउन स्कूल, सीजेएम देहरादून, कारमल स्कूल चंबा, सेंट जोसफ कानवेन्ट स्कूल कोटद्वार, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, ब्राइटलैंड स्कूल, न्यू दून ब्लॉसम्स्, सेंट जोसफ अकेडमी देहरादून, ऑल सेंट कानवेन्ट स्कूल, वेलहम्स गर्ल्स स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल, वायनबर्ग एलन स्कूल, स्वामी हरिहरन पब्लिक स्कूल हरिद्वार, द आर्यन स्कूल, सेंट ज्यूडस् स्कूल और राजा राम मोहन राय अकेडमी समेत बीस स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिन छात्र-छात्राओं का इसमे चयन होगा वे यूपी और यूके का प्रतिनिधित्व करेंगे।