मसूरी – स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत बार्लोगंज क्षेत्र में सफाई अभियान चला व जनता को किया जागरूक।

मसूरी : शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सफाई अभियान एवं सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक हेतु जन जागरूकता अभियान वार्ड नंबर 2  सभासद सरिता कोहली के तत्वाधान में प्रारंभ किया गया। जिसमें सफाई के साथ ही कपड़े के थैले वितरित किए गये।
वार्ड नंबर दो बार्लोगज में चलाये गये सफाई अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजबीर सिंह चौहान द्वारा चार टीमों का गठन किया गया। भट्टा गांव, मेरिबल स्टेट, धोबी घाट, और बार्लाेगंज टीम के सदस्यों द्वारा स्थानीय लोगों को गीला एवं सूखा कचरे की जानकारी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूक किया गया। बार्लोगंज के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में 400 कपड़े के थैले वितरण किए गए। टीम के सदस्यों द्वारा वार्ड में स्थित सार्वजनिक एवं व्यवसायिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया जो त्रुटियां पाई गई उनका निवारण तुरंत किया गया। मसूरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया गया।

नगर पालिका परिषद मसूरी अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान सहित नगर सफाई निरीक्षक किरण राणा मियां, सफाई नायक सुनील, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, किरण, दीपक, लीला, बबीता, कीन से अशोक कुमार, अजीत, अनिल  नीलम, एनएमएचएस से पूजा दानी, अक्षय रावत, नीतिज्ञा आर्य, नरगिस, हिमानी सेमवाल, स्वच्छ सर्वेक्षण से निकिता रावत आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *