मसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने विद्यालय से लेकर गांधी चौक तक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली व नये मतदाताओं व अन्य मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी एनएसएस की स्वयंसेवियों ने मालरोड पर मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को आगामी 14 फरवरी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया। रैली मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड, शहीद भगत सिंह चौक, कुलड़ी, शहीद स्थल, मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गये व रास्ते भर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नारेबाजी की व लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एनएसएस मसूरी गर्ल्स एनएसएस छात्रा अंजलि शाही का कहना है कि इर रैली का उददेश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि 25 स्वंय सेवी छात्राएं शहर में नारेबाजी के साथ व दुकानों पर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला पुरोहित ने बताया कि एनएसएस जिसे राष्ट्रीय सेवा योजना के नाम से जाना जाता है यह समाज के बीच आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। तथा यह संदेश दे रहे है कि सभी मतदान जरूर करें व अपनी सोच व बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर मतदान करें। ताकि लोगों की लोकतंत्र के प्रति आस्था और मजबूत हो सके।
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…
रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल…