मसूरी – देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति ने रक्त दाताओं को किये प्रमाण पत्र वितरित, पालिकाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र।

मसूरी : देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि समिति शहर में जरूरतमंदो सहित समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने 40 रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देव प्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जो सेवा का कार्य कर रही है उसके लिए समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों कोरोना काल में समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन का महत्वपूर्ण कार्य किया क्यों कि तब कोरोना संक्रमितों को रक्त की जरूरत थी। उन्होंने इस मौके पर समिति को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समिति व क्षेत्र के लोगों ने हमेशा सहयोग किया है।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने समिति द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया गया व कहा कि समिति का उद्देश्य सामाजिक कार्य करने के साथ ही क्षेत्र के लोगों को एकजुट करना वह क्षेत्र की जनता की ज्वलंत मुद्दों का निस्तारण करना है। उन्होंने बताया कि समिति निकट भविष्य में एक और रक्तदान शिविर लगायेगी व हाई स्कूल एवं इंटर में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर समिति के सदस्य विनोद कंडारी ने पालिकाध्यक्ष को मांग पत्र दिया। जिसमें मांग की गई कि समिति को एक कार्यालय दिया जाय ताकि समिति का कार्य विधिवत संचालित किया जा सके वहीं क्षेत्र के आवासहीनों को आवास दिलाने व जरूरतमंदों को वेंडर जोन में दुकान आवंटित करने की भी मांग की गई।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर, रविंद्र कंडारी देवेंद्र बर्तवाल, कीर्ति कंडारी, सचिव रणजीत चैहान, शोभन सिंह मेहरा, राजेंद्र कंडारी, चंद्रकला सयाणा, नरेंद्र पडियार, बिजेंद्र भंडारी, सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।