मसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एनसीसी कैडेट के नेतृत्व में प्लास्टिक मुक्त भारत जन जागरूकता रैली निकाली जो कालेज से माल रोड तक गई व वहां से वापस लौटी। रैली में छात्राएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने व प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आहवान नारे के माध्यम से करते रहे।
रैली की जानकारी देते हुए एनसीसी शिक्षक विजय लक्ष्मी ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत एनसीसी के कैडेटस एवं कॉलेज की छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें छात्राओं ने नारेबाजी कर आम जनता व पर्यटकों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का आहवान किया। छात्राओं कालेज से रैली निकाली जो मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड से होकर शहीद भगत सिंह चौक व मालरोड होते हुए वापस कालेज गई। इस मौके पर रैली में प्रियंका पठोई शाह भी मौजूद रही।