Video मसूरी – Gypsy कार और बुलेट की हुई भिड़ंत, बुलेट सवार घायल।


मसूरी : शहर के टिहरी बायपास NH707A पर गुरु राम राई लक्ष्मणपुरी के समीप एक जिप्सी कार और बुलेट (मोटरसाइकिल) की भिड़ंत हो गयी। बुलेट में दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि उक्त हादसे में युवती को गंभीर चोटें आई हैं, व युवक भी घायल है। वहीँ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को सिविल अस्पताल (उपजिला चिकित्सालय) भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।