मसूरी – फुटबाल प्रतियोगिता में हैप्पीवैली, बाईपास, क्यारकुली, एमपीजी व आर क्लब सी ने जीते मैच।

मसूरी : आर क्लब के तत्वाधान में आयोजित चौथी एआर गोल्ड कप सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैप्पी वैली, बाईपास, क्यारकुली, एमपीजी एवं आर क्लब सी ने मैच जीत कर अपनी टीम को प्रतियोगिता में बनाये रखा।
भारी बारिश के बीच फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पहले मैच में हैप्पी वैली ने आर क्लब ए को हराया वहीं दूसरे मैच में बाईपास क्लब ने आर गोल्ड को 1-0 से, क्यारकुली क्लब ए ने शिवा ओल्ड को 1-0 से, आर क्लब सी ने बार्लोगंज क्लब को 3-0 से व एमपीजी कालेज ने क्यारकुली बी को 3-2 से हरा कर प्रतियोगिता में बनाये रखा। दूसरे दिन मुख्य अतिथि पालिका सभासद गीता कुमाई एवं मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बीएस नेगी ने पहले मैच में खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस मौके पर पालिका सभासद प्रताप पंावर, ललित वर्मा, परविंद रावत, प्रवेश पंवार, नीरज, कालू भोटिया, संजीव नेगी, धनवीर रावत, प्रशांत रावत, रोहन चमोली, धर्मेद्र धाकड़ आदि मौजूद रहे।