मसूरी – हुड़दंगियों को लाल बत्ती लगाना व हूटर बजाना पड़ा महेंगे।

मसूरी : मसूरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 20.08.2023 को थाना मसूरी द्वारा दौराने वाहन चैकिंग वाहन संख्या DL 1CR1556 मारूति स्विफ्ट रंग ग्रे जिस पर लाल बत्ती लगी थी व चालक द्वारा हूटर का प्रयोग किया जा रहा था तथा उसमें बैठे अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा था को रोककर चैक किया तो उसमें बैठे चालक व अन्य तीन लोगों द्वारा शराब का सेवन किया गया था। मसूरी पुलिस द्वारा वाहन को एमवी एक्ट के अन्तर्गत कब्जे पुलिस लेकर चालक को 185 एम0वी0 एक्ट व अन्य तीन हुड़दंगियों को 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। वाहन को एमवी एक्ट की धाराओं में सीज किया गया।
नाम पते आरोपी –
1- परमेन्द्र, निवास कैथल हरियाणा – 185 एमवी एक्ट
2- सौरभ रावत, निवासी राजपुर देहरादून – 81 पुलिस एक्ट
3- जोगेन्द्र, निवासी नई दिल्ली – 81 पुलिस एक्ट
4- प्रमोद निवासी नि0 उपरोक्त – 81 पुलिस एक्ट।