मसूरी – वृहद स्वच्छता अभियान में नौ टीमों ने शहर के बाहरी क्षेत्रों से दस टन कूडा किया एकत्र।

मसूरी : उच्च न्यायालय के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत मसूरी में भी वृहद स्वच्छता अभियान का शुभांरंभ मसूरी के सिविल जज शमशाद अली ने कचहरी प्रागंएण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। अभियान के दौरान पूरी मसूरी से नौ टीमों ने दस टन कूडा एकत्र किया। वहीं पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मसूरी में चलाये गये स्वच्छता अभियान के तहत शहर को नौ भागों में बांटा गया जिसमें मसूरी के बाहरी क्षेत्रों में व्यापाक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इनमें मसूरी झील, गनहिल, कंपनी गार्डन,  भटटा फॉल, साउथ रोड, गांधी चौक, दलाई हिल, जार्ज एवरेस्ट, टिहरी बाईपास रोड शामिल हैं। जहां शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित नगर न्यायालय, नगर पालिका, नगर प्रशासन, हिलदारी, कीन, व पालिका के समस्त सभासदों आदि ने शहर के बाहरी हिस्सों में जाकर नालों खालों से कूड़ा एकत्र किया।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि इस अभियाान में दस टन कूडा एकत्र किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार ऐसे अभियान चलाये जाते रहेंगे, वहीं जनजागरूकता फैलाई गई अगर उसके बाद भी लोग कूड़ा फैलाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रव्वाई की जायेगी। सर जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र के नोडल अधिकारी वेद प्रकाश बंधानी ने बताया कि सर जार्ज एवरेस्ट मसूरी का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां पर वन विभाग, एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब, रोबुस्ट संस्था, कीन, हिलदारी आदि ने स्वच्छता अभियान चलाया व बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र किया।

स्वच्छता अभियान के तहत नौ टीमें बनाई गई थी जिसमें मसूरी झील टीम में नोडल अधिकारी विनय प्रताप सिंह कर अधीक्षक नगर पालिका, सफाई नायक सुरेंद्र, एनएमएचएस की रीतिका व विकास, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, टैक्सी एसोसिएशन,मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति, सेंट लारेंस हाई स्कूल, आईटीबीपी व वार्ड सभासद सरिता, गनहिल टीम के नोडल अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक किरन राणा मिंया, सफाई नायक मुकेश, कीन सुपरवाइजर विपिन व सविता, एनएमएचएस के अभय व मनीषा, हिलदारी की बबीता, सभासद गीता कुमाई, बार एसोसिएशन, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, कंपनी गार्डन टीम में नोडल अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह, सफाई नायक अंजलि, कीन सुपरवाइजर शुभम, एनएवएचएस के शैलेस्टन, मार्क, हिलदारी की किरन, सभासद जसबीर कौर, राधा स्वामी सत्संग, कंपनी गार्डन वेलफेयरए एसोसिएशन, भटटा फॉल नोडल अधिकारी अनिरूद्ध, सफाई नायक राहुल चौधरी, सभासद सुरेश थपलियाल, कीन सुपरवाइजर सेनाली, आरती, एनएमएचएस की निशा, हिलदारी से दीपक, गुरूद्वारा कमेटी, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द फर्न ब्रेटवुड, निर्मला इंटर कालेज, सेंटजार्ज स्कूल, साउथ रोड टीम नोडल अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, सफाई नायक प्रताप सिंह, कीन के अशोक कुमार, अनिल, अजीत, बबीता, पूजा, एनएमएचएस से पूूजा, हिलदारी से लीला, सभासद मनीषा खरोला, आरती अग्रवाल, व्यापार संघ, मसूरी खेल संघ, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज, गांधी चौक टीम नोडल अधिकारी विरेंद्र बिष्ट, सफाई नायक सुरेंद्र पाल, कीन से जीतेंद्र रावत, विक्रम, शशांक, रंजीता, नीलम, एनएमएचएस से कुलदीप व अक्षय, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसडीएम नंदन कुमार, सभासद नंदलाल, सरिता पंवार, रोटरी क्लब, होटल एसोसिएशन, दलाई हिल नोडल अधिकारी डा. आभास सिहं, सफाई नाये रवि, कीन से अरूण, शारदा, कमल बिष्ट, सावित्री, एनएमएचएस से हिमानी व वर्षा, सभासद कुलदीप रौंछेला, पंकज खत्री, तिब्बतन होम्स, जार्ज एवरेस्ट नोडल अधिकारी वेद प्रकाश बंधानी, सफाई नायक राजेंद्र, कीन से सुरभि, निधि, एनएमएचएस से तरूण व गोविदं, रोबुस्ट वर्ल्ड, वन विभाग, एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब, टिहरी बाईपास नोडल अधिकारी विरेंद्र बिष्ट, सफाई नायक प्रताप, कीन से जेबा, निर्मला, एनएमएचएस से योगेश व तबस्सुम, सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, संत निरंकारी मिशन, मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मसूरी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल