मसूरी – इतने दिनों में दुरुस्त हो जाएंगी शहर की खस्ताहाल सड़कें।

मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी की अधिकांश सड़कें बरसात के कारण खस्ताहाल हो चुकी हैं और आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। तथा हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
गत 2 सितंबर को मसूरी दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी मसूरी वासियों ने खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाया था व मुख्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया था कि बरसात से खराब हो चुकी सड़कों की फिलहाल मरम्मत कर चलने योग्य बनाया जाय व बरसात के बाद उसको पूरी तरह से ठीक किया जाय। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और अब मसूरी की जर्जर हो चुकी सड़कों का पैच वर्क किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत कंपनी बाग से शुरू हो चुकी है और अब माल रोड पर मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। इस मामले को लेकर उत्तराखंड के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने भी मसूरी की सड़कों का निरीक्षण किया था व उनकी निगरानी में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया था व अब शीघ्र मसूरी की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। मालूम हो कि सड़कों की दशा खराब होने से मसूरी के पर्यटन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा था व पूरे देश में मसूरी की छवि खराब हो रही थी। मालूम हो कि मसूरी में मसूरी यमुना पेयजल योजना के अंतर्गत मसूरी की सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोदा गया था जिसके बाद उसकी मरम्मत भी की गई थी लेकिन पहली ही बरसात में सारी सड़कें उखड़ गई और यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इसके बाद पेयजल निगम ने पुनः सड़कों के गढढों को ईटों से भर कर चलने लायक बना दिया था लेकिन भारी बरसात व नालियों के बंद होने से सड़कों पर बहे पानी से सड़कों की मरम्मत पूरी तरह से उखड़ गई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि मसूरी की सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और 10 दिनों के भीतर मसूरी की समस्त सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है कि मसूरी की सड़कों को प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए। साथ ही प्रमुख सचिव भी इस पर निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल निगम द्वारा निम्न गुणवत्ता से सड़कों का मरम्मत का कार्य किया गया था जो कि पहली बरसात में खराब हो गई। उन्होंने कहा कि मसूरी की सड़कों को बहुत जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा व उसके बाद सड़कों का डामरी करण किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *