मसूरी – भारत विकास परिषद की नई कार्यकारणी अधिष्ठापन समारोह संपन्न।

मसूरी : भारत विकास परिषद मसूरी शाखा की नव निर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह तिलक लाइब्रेरी सभागार में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के अनुराग दुबलिस एनसीआर ने नई कार्यकारणी को अधिष्ठापित किया।
भारत विकास परिषद मसूरी शाखा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन करते हुए आलोक मेहरोत्रा ने सभीका स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कहाकि परिषद देश में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने के साथ ही समाज सेवा के कार्य कर रहा है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंघल ने नई कार्यकारणी को शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया। व उनको उनके दायित्वों के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर अध्यक्ष राजश्री रावत ने गत वर्ष के क्रिया क्लापों व गतिविधियों की रिपोर्ट विस्तार से सदन में प्रस्तुत की। नव निर्वाचित कार्यकारणी में अध्यक्ष राजश्री रावत, सचिव शशि रावत, कोषाध्यक्ष अरूण खन्ना, व संयोजिका विजय लक्ष्मी निर्वाचित हुए जिन्होंने विधिवत शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यभार ग्रहण किया।
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता, महासचिव मनीषा सिंघल, प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, अनिल चौधरी, सुरेंद्र रावत, सुधा शाह, रीता खुल्लर, एएस खुल्लर, रजनी एकांत, पुष्पा पडियार, सभासद गीता कुमाई, जसोदा शर्मा, अरविंद सेमवाल, भरत कुमाई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।