मसूरी – भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, बिजली गिरने से पेड़ व वाहन क्षतिग्रस्त।

मसूरी : पर्यटन नगरी में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही स्कूली छात्र छात्राओं को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सड़कों की हालत खराब है और ऐसे में राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ छावनी परिषद क्षेत्र में बीती रात बिजली गिरने से एक पेड़ सहित वहां खड़ी एक कार को बहुत नुकसान हुआ है।
पर्यटन नगरी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण जहां स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है वहीं बाजारों में सन्नाटा पसरा है। वहीं छावनी क्षेत्र के छह टंकी के समीप रात को बिजली गिरने से जहां देवदार का पेड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है वहीं समीप खड़ी गाड़ी पर पेड़ के टहने गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। बिजली गिरने की सूचना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण अब हल्की ठंड का भी अहसास होने लगा है व लोगों को स्वेटर आदि पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है व लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश होने के कारण पहले से ही क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलना कठिन हो गया है।