मसूरी – मेजर ध्यान चंद स्मृति तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता शुरू।

मसूरी : मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय बालक व बालिका सिक्स ए साइड स्वं मेजर ध्यानचंद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों की करीब 60 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसका उदघाटन मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बीएस नेगी ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित 23वीं हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यानचंद स्मृति सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित लीग मैचों के बालक जूनियर वर्ग में सोफिया कानवेंट ने केके हॉकी जम्मू को 6-0 से, सीनियर बालिका में कोलकाता ने आनंद को 3-0 से, जूनियर बालक में सेल्यूट हॉकी ने बटाला को 2-1 सेे, कोहिनूर ने सरस्वती स्कूल को 3-0 से, सीनियर बालिका में अभिनव हॉकी दिल्ली ने भीलवाड़ा राजस्थान को 8-0 से, यंग स्टार दिल्ली ने कोहिनूर कोलकाता को 6-1 से, यंग स्टार दिल्ली ने आनंद हाकी को 6-1 से, जूनियर बालक में नागपुर मध्यप्रदेश ने केके जम्मू को 6-0 से, एलेक्स मेरठ ने भीलवाडा राजजस्थान को 3-1 से, सीनियर बालिका में स्पोर्टस कांम्पलेक्स दिल्ली ने बिजनौर उत्तर प्रदेश को 8-0 से, अभिनव हाकी ने नागपुर को 3-0 से, भोपाल मध्यप्रदेश ने स्पोटर्स कांप्लेक्स दिल्ली को 1-0से, नागपुर मध्यप्रदेश ने भीलवाड़ राजस्थान को 2-0 से, सब जूनियर बालक में ताज क्लब ने हेंपटन कोर्ट को 3-0 से हरा कर प्रतियोगिता में बनाये रखा। इस मौके पर मसूरी स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सचिव सौरभ सोनकर, पालिका सभासद नंद लाल सोनकर, रूपचंद गुरूजी, बीएस नेगी, सुरेश गोेयल, रफीक अहमद, महेष चंद, साहिल सोनकर, बिजेंद्र पुंडीर, अजय भंडारी, सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *