मसूरी – नगर पालिका बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वीकृत।

मसूरी : नगर पालिका बोर्ड बैठक में नगर पालिका में छह सीसीटीवी कैमरे लगाने, लाइब्रेरी में पालिका की भूमि पर एमडीडीए के माध्यम से दुपहिया पार्किग निर्माण हेतु अनापत्ति देने, घाटे में चल रही लोकल बस को ठेके पर देने, पालिका की भूमि पर हुड़को से लोन लेकर चार पार्किग निर्माण करने, इंद्रमणि बडोनी चौक पर पहाड़ के गांधी की आदम कद प्रतिमा लगाने सहित अनेक प्रस्ताव पास किए गये।


नगर पालिका परिषद की बैठक में करीब 37 प्रस्ताव पास किए गये। इस मौके पर इंद्रमणि बडोनी चौक पर इंद्रमणि बडोनी की आदम कद प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं पालिका परिसर में छह सीसीटीवी कैमरे लगाने, सहित लाइब्रेरी में पालिका की भूमि पर एमडीडीए द्वारा दुपहिया पार्किग बनाने के प्रस्ताव को सहमति दी गई। बोर्ड बैठक में नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही लोकल बस के घाटे में जाने पर निर्णय लिया गया कि पालिका शीघ्र ही बस ठेके पर चलायेगी। बोर्ड बैठक में पालिका भूमि पर विभिन्न स्थानों सिविल अस्पताल, हुसैन गंज,कंपनी गार्डन व मैसानिक लाज के शेष भाग में पार्किंग निर्माण के लिए हुड़कों से ऋण लेने का निर्णय लिया गया, इस प्रस्ताव का प्रताप पंवार, दर्शन रावत आदि ने विरोध किया कि लोन नहीं लेना है लेकिन बाकी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। बोर्ड बैठक में छह से अधिक प्राइवेट मार्गों को सार्वजनिक मार्ग घोषित करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। वहीं पालिका द्वारा निर्मित 13 दुकानों में से नौ दुकानों का आवंटन निर्माण की लागत के आधार पर पैसा जमा करने के बाद किया गया वहीं सर्कल रेट से दुकानों का किराया तय किया जायेगा। बोर्ड बैठक में स्वास्थ्य विभाग के लिए उपकरण खरीदने का प्रस्ताव भी पास किया गया। वहीं शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ई टेंडरिग करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गये जिसमें चार स्थानों पर पार्किग निर्माण हेतु हुड़कों से ऋण लेने का था वहीं उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा निर्मित 9 दुकानें आवंटित की गई हैं जिसमें अनुबंध किया जायेगा कि अगर कोई दुकानदार सबलेटिंग करता है तो उसकी दुकान निरस्त कर दी जायेगी। बोर्ड बैठक में पालिका अधिशासी अधिकारी यूडी तिवाड़ी, कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा, सभासद गीता कुमाई, जसोदा शर्मा, सुरेश थपलियाल,सरिता पंवार, सरिता कोहली, जसबीर कौर, मनीषा खरोला, आरती अग्रवाल, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, पंकज खत्री, कुलदीप रौंछेला, नदं लाल सोनकर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *