मसूरी – MDDA ने भटटा गांव में एक अवैध निर्माण किया सील।


मसूरी : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्यवाही जारी है पिछले कई दिनों से विभाग की टीम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई इसी कड़ी में एमडीडीए ने भटटा गांव में एक अवैध निर्माण सील किया।
मसूरी देहराविकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। जिसके तहत विभाग ने भटटा गांव में एक अवैध निर्माण का सील किया। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी के तहत भटटा फॉल में अवैध रूप से निर्मित एक गेस्ट हाउस को सील कियागया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण इन दिनों अलर्ट मोड पर है तथा लगातार अवैध निर्माणों पर कार्यवाही जारी है। उन्हांेने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भटटा फॉल में अवैध गेस्ट हाउस को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में नोटिस जारी करने के बाद भी निर्माण कार्य लगातार जारी था जिसके बाद विभाग द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।