मसूरी – सभासद गीता कुमाई ने सीएमओ से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की मांग की।

मसूरी : नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती से मुलाकात कर उप जिलाचिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने की मांग की है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिह रावत को भी ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
सभासद गीता कुमाई ने देहरादून जाकर सीएमओ डा. मनोज उप्रेती से मुलाकात की व उप जिलाचिकित्सालय मसूरी में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर वार्ता की। जिसमें कहा गया कि अस्पताल में पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी के कारण परेशानी हो रही है वहीं सफाई कर्मचारी न होने से अस्पताल में गंदगी रहती है। वहीं कहा कि अस्पताल में आधुनिक उपकरणों की कमी है जिस कारण उपचार कराने आने वाले लोगों को देहरादून जाना पड़ता है अगर यह सुविधा यहां मिल जाये तो लोगों को स्वास्थ्य सुविधा यहीं पर मिल सकेगी। इस पर सीएमओ उप्रेती ने आश्वासन दिया कि जल्द ही संविदा पर पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां की जाएंगी ताकि स्वास्थ सेवाओं को बेहतर किया जा सके। वहीं कहा कि जल्द ही सफाई कर्मचारी की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियों में लगभग दो माह का समय लग सकता है। इसी के साथ साथ उन्होंने अस्पताल में आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया। सभासद गीता कुमाई ने मसूरी दौरे पर आये स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन देकर उप जिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढाने की मांग की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त कि वह मसूरी की समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूक रहते हैं।