मसूरी – पालिका सभासद गीता कुमाई ने किंक्रेग में करवायी शौचालय की सफाई।

मसूरी : नगर पालिका सभासद गीता कुमांई ने किंक्रेग में सार्वजनिक शौचालय की सफाई पालिका के माध्यम से करवाई। वहीं एमपीजी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील पंवार से मुलाकात कर कॉलेज के शौचालयों की सफाई करवाने व कालेज परिसर में पड़ी गंदगी को साफ करने का भी निर्णय लिया।
सभासद गीता कुमाई ने कहा कि किंक्रेग पर नगर पालिका का सार्वजनिक शौचालय है जो किसी एक संस्था को चलाने के लिए दिया गया है लेकिन वहां पर किसी के न होने से शौचालय बहुत गंदा हो गया था व लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। जबकि किंक्रेग मुख्य मार्ग पर है तथा वहां पर पर्यटकों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है लेकिन शौचालय गंदा होने से मसूरी का संदेश गलत जा रहा है। ऐसे में उन्होंने नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को बुलाकर शौचालय की सफाई करवाई वहीं जिस संस्था को शौचालय दिया गया है उनसे वार्ता कर तय किया गया कि वहां पर एक सफाई कर्मी बैठेगा। वहीं उन्होंने एमपीजी कालेज जाकर प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार से भी मुलाकात की जिसमें बताया गया कि कालेज के शौचालय भी खराब स्थिति में है व कालेज परिसर में गंदगी हो रखी है इस पर सभासद गीता कुमाई ने कालेज के शौचालय की सफाई करवाने व कालेज परिसर में पड़ी गंदगी को भी साफ करने का निर्णय लिया व शीघ्र कालेज में भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्होनेे इस मौके पर किंक्रेग के लोगों का आहवान किया कि वे स्वच्छता को बनाये रखें व शौचालय को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें।