मसूरी – सदभावना नेत्र चिकित्सा शिविर में 350 से अधिक का हुआ परीक्षण।

मसूरी : सद्भावना संस्था के तत्वाधान में 25वाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दिव्यांग सहायतार्थ सहायक सामग्री वितरण शिविर लगाया गया। जिसमें 350 से अधिक का नेत्र परीक्षण किया गया व तीस रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन शीघ्र किया जायेगा।
राधा कृष्ण मंदिर कुलड़ी के सभागार में आयोजित शिविर में नगर के 350 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए। शिविर में नेत्र रोगियों के 350 से आधिक व्यक्तियो का नेत्र परीक्षण कर 300 मरीजो को एनआईईपीवीडी के माध्यम से निःशुल्क चश्मे वितरित किए गये, वहीं 30 मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया जिनका विवेकानंद नेत्रालय देहरादून में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। दिव्यांग सहायतार्थ सहायक सामग्री वितरण में 250 व्यक्तियों को बैसाखी, हियरिंग ऐड, छड़ी, विहिल चेयर देकर सहायता की गई। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढोण्डियाल, मनोरंजन त्रिपाठी मौजूद रहे। विवेकानंद नेत्रालय की ओर से शीशपाल नेगी, गौरव पांडे, राजा दास, रीमा जोशी, सादिका, इरफान व एनआईईपीवीडी की ओर से जगदीश लखेड़ा, अमोद सिंह, प्रवीन भटट, आकाश राठौर, व भूपेंद्र राणा ने सहयोग किया।
शिविर को सफल बनाने में सद्भावना अध्यक्ष सुनील पंवार, महामंत्री अरविंद सोनकर, संयोजक अनुज तायल के साथ संदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रविन्द्र गोयल, सोनिया, भगवती प्रसाद कुकरेती, भरोसी रावत, राजेश कन्नौजिया, राजीव अग्रवाल, अनिता चंद्रा, महिमानंद, नीति शर्मा, संतोष आर्य, रफीक अहमद, का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।