मसूरी – तीन सौ से अधिक का सत्यापन किया गया, अभियान जारी।

मसूरी : उत्तराखंड सरकार की नीति व पुलिस महानिदेशक के आदेश पर प्रदेश भर में बाहरी लोगों के सत्यापन का कार्य उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसके तहत मसूरी में अभी तक तीन सौ से अधिक लोगों के सत्यापन किए जा चुके हैं।
कोतवाल गिरीश चद्र शर्मा ने बताया कि कोतवाली को निर्देश दिए गये हैं कि बाहरी लोगों का सत्यापन 21 अप्रैल से शुरू किया गया जो आगामी 1 मई तक चलेगा। मसूरी में अभी तक तीन सौ से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है जिसमें होटल में कार्य करने वाले, किराये पर रहने वाले, रिक्शा चालक, मजदूर, व अन्य जो झोपड़िया बना कर रह रहे हैं ऐसे लोगों को डाटा एकत्र किया जा रहा है और जहां के रहने वाले है वहां की पुलिस को उनका डाटा भेजा जा रहा है ताकि उनकी सही पहचान हो सके। उसके बाद ही उनका सत्यापन पूरा हो पायेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग होटलों, रिक्शा या काम करने अन्य स्थानों से यहां आये है उन्हें कोतवाली बुलाकर सत्यापन किया जा रहा है और अन्य का घर घर जाकर ऐसे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है जो किराये पर रह रहे हैं। इसमें पुलिस व एलआईयू सत्यापन कर रही है।