मसूरी – पालिका सभासद गीता कुमाई ने DM को दिया ज्ञापन, सड़कों की दशा सुधारने की मांग की।

मसूरी : नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने जिलाधिकारी को मसूरी की सड़कों की दुर्दशा पर ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़कों को बेतरतीब खोद दिया गया और उसके बाद गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया जिससे सारी सडके क्षतिग्रस्त को गई हैं। उन्होंने एसडीएम से भी कहा कि शहर की सड़कों की मरम्मत शीघ्र करायें। वहीं जिलाधिकारी से मांग की गई कि शहर की जो भी सड़के बने उन्हें छह इंच खोद कर बनाया जाय। क्यो कि लगातार सड़के उंची हो रही हैं और दुकाने नीचे हो गई हैं जिससे दुकानों में पानी घुस जाता है। उन्होंने इस मौके पर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुचारू करने सहित अन्य समस्याओं को भी रखा। जिसमें सूखे नशे की लगातार बढ़ रही समस्या का समाधान करने की भी मांग की गई।