मसूरी – NCRT नई दिल्ली की टीम ने किया MPG का निरीक्षण।


मसूरी : एमपीजी कॉलेज मसूरी का राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली की टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार से आवश्यक जानकारी दी व कालेज में बीएड खुलवाने का आग्रह किया।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली से एमपीजी कॉलेज का निरीक्षण करने आई टीम के सदस्य सचिव एनसीआरटी सांगवाई शेरपा एवं वरिष्ठ सहयोगी अधिकारियों एवं अकादमिक सलाहकारों के साथ कालेज का निरीक्षण किया। व कॉलेज में बीएड खोलने की मांग पर कहा कि वह इस कार्य के लिए पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एनसीआरटी के वरिष्ठ अधिकारी उप सचिव डॉ. टी प्रीतम, अवर सचिव रविंद्र सिंह, अनुभाग अधिकारी अभिमन्यु यादव, अनिल कुमार, प्राची शैली, हर्षिता, विचि़त्रा चैधरी आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद प्राचार्य डा. सुनील पंवार ने निरीक्षण करने आयी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक डॉ. रमेश चैहान, डा. लिपिका कंबोज, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस एं अनिल सिंह अन्नू आदि मौजूद रहे।